UP Nikay Chunav. यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण के लिए आज सुबह से 38 जिलों में मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक औसतन 10.49 फीसदी लोगों ने वोट दिए हैं.

जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक एटा में सबसे अधिक 13.86 फीसदी लोगों ने वोट डाले जबकि इस अवधि में सबसे कम मतदान 5.94 फीसदी कानपुर नगर में हुआ. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इस दौरान कतार में खड़े लोगों को मतदान देने का अधिकार होगा. मतगणना 13 मई को होगी.

इसे भी पढ़ें – द केरल स्टोरी पर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, जब चुनाव आता है तो ऐसी ही मूवी लाई जाती है

निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक मेरठ में 8.57 प्रतिशत, बागपत में 13.81 प्रतिशत, गाजियाबाद में 8.50, गौतमबुद्धनगर में 11.90, बुलंदशहर में 12.36, हापुड़ में 12.28,बरेली मे 10.71,पीलीभीत मे 12.34, शाहजहांपुर में 13.46, बदायूं मे 11.36, अलीगढ में 6.93, हाथरस में 9.52, एटा मे 13.86, कासगंज में 11.45, फर्रुखाबाद में 11.39, कन्नौज में 11.64, इटावा में 10.59, औरय्या में 10.79, कानपुर नगर में 5.94, कानपुर देहात में 11.30, महोबा में 9.50, हमीरपुर में 11.22, बांदा में 9.82, चित्रकूट मे 9.56, अमेठी में 10.74, बाराबंकी में 12.68, सुलतानपुर में 10.48, अंबेडकरनगर में 11.32, अयोध्या में 8.75, बस्ती में 8.95, सिद्धार्थनगर मं 9.63, संतकबीरनगर मं 9.50, आजमगढ में 9.61, मऊ मं 12.10, बलिया मे 11.27 भदोही मे 9.37, मिर्जापुर में 7.56 और सोनभद्र में आठ फीसदी मतदान हुआ था. चंदौली में सुबह नौ बजे तक 16 फीसदी पुर्नमतदान हुआ था. बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण में करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक