नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में ACP के बेटे से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख से अधिक की ठगी की। ठगों ने खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताया और पीड़ित के मलेशिया भेज गए पार्सल में संदिग्ध सामान होने का हवाला देकर उसे अपना शिकार बना लिया। मामले की शिकायत थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रमेश चंद्र पांडे के बेटे शुभम पांडे को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख 7 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताकर मलेशिया भेजे गए पार्सल में संदिग्ध वस्तु मिलने की बात कहर डराया। जिसके बाद शुभम ने खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने बुधवार रात सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ayodhya Ramlala Live Darshan 28 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए प्रातः कालीन आरती दर्शन

शुभम पांडे ने शिकायत में बताया कि 16 जून को उसके पास कॉल आया था। फोन करने वाले ने मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग से कॉल करने की बात कही। साथ ही बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मलेशिया भेजा जा रहा है। जांच में पार्सल में एटीएम कार्ड, लैपटॉप के साथ ही कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। कॉलर ने कहा कि इस तरह का सामान मिलने पर लंबी सजा का प्रावधान है। यह सुनकर वह डर गए। पार्सल नहीं भेजने की बात कहने पर कॉलर ने कहा कि पार्सल पर शुभम पांडे और फोन नंबर लिखा है।

IAS TRANSFER BREAKING: UP में 2 आईएएस अफसरों के तबादले, इन जिलों में के बदले गए DM

कॉलर ने उन्हें पेनल्टी चुकाने के लिए बोला और ऐसा नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद शुभम ने बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद शुभम ने कुछ लोगों को पूरा घटनाक्रम बताया तो मामला साफ हुआ कि यह ठगी की घटना है। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल सूरजपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।