नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, एक बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी यही नहीं रूका और किसी को शक न हो इसके लिए खुद को भी चाकू मार दी। फिर खुद ही थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला करने की झूठी कहानी रच डाली।
बीमा की रकम के लिए पिता की हत्या
पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही हमने छानबीन शुरू की। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कातिल कोई पता नहीं चला। संदेह के आधार पर जब हमने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ कि तो सारा सच सामने आ गया। आरोपी संतोष ने पिता प्रकाश के नाम की बीमा की रकम हड़पने के लिए खुद को अनाथ कर लिया। फिर 50 लाख के बीमे की राशि बीमा कम्पनी से ले ली और होम व पर्सनल लोन का कर्ज माफ कराया।
READ MORE : मामा ने भांजे को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, दोनों को मारी गोली…
तीन महीने के भीतर 50 लाख निकाले
हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। मृतक के भाई गिरधारी उर्फ गुड्डू व मां को भी पैसे की भनक नहीं लगने दी। बैंक से पिता के नाम पर लोन माफ करवाने के दस्तावेज बताकर मां का अंगूठा लगवाकर बीमा क्लेम की मिली पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।
READ MORE : क्या वाकई ऐसा है उपमुख्यमंत्री जी? सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं डिप्टी सीएम पाठक, कह रहे- यूपी की कानून व्यवस्था नंबर वन, अपराधी थर-थर कांप रहे
सुनसान इलाके में पिता की हत्या
आरोपी ने बताया कि उसके पिता प्रकाश ने अपने और मां के नाम पर 25-25 लाख का जीवन बीमा कराया था। जिसकी जानकारी मुझे जैसी ही लगी मैंने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत आरोपी पिता के साथ दिल्ली चला गया और घर से सब्जी काटने वाला चाकू बैग में रख लिया। दिल्ली से लौटते वक्त सिकंद्राबाद के गांव बिशवाना के समीप संतोष ने कच्ची सड़क पर खेत के पास स्कूटी रोकी और पीछे से पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके मौत के घाट उतार दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें