लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब 2017 में पहली बार सीएम बने तो उत्तर प्रदेश को अपराधी मुक्त बनाने का दावा किया था, लेकिन यूपी क्राइम में नंबर वन हो गया है. एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश मर्डर, रेप, किडनैप और महिला के खिलाफ क्राइम में अव्वल हो गया है.
बता दें कि बुलंदशहर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि वह नारी सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को पाताल से भी खोज लाएंगे. 2017 में जब वह पहली बार सीएम बने थे तो उन्होंने कहा था कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़ दें या अपराध छोड़ दें. लेकिन, आंकड़ों से लगता है कि यूपी में अपराध और अपराधी बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – NCRB Report 2022: CG में UP से ज्यादा और MP से कम, हर साल इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्गों के साथ होता है अपराध
बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने ‘क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2022’ शीर्षक से देश में हुए अपराध का वार्षिक डाटा जारी किया. इस रिपोर्ट में साल 2022 में हुए अपराधों का लेखा-जोखा है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश हत्या, बलात्कार, अपहरण, रेप के बाद हत्या, गैंगरेप और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामले में नंबर वन है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले NCRB के मुताबिक, साल 2022 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 65743 मामले दर्ज हुए. यह देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है, साथ ही साल दर साल बढ़ा भी है.
इसे भी पढ़ें – NCRB Report 2022: छत्तीसगढ़ में महिलाएं अपनों से सुरक्षित नहीं!… 1213 की आबरू अपनों ने लूटी, 97 परिवार वाले भी शामिल
आंकड़ा यह भी बताता है कि ‘पाताल से अपराधियों को खोज लाने’ का दावा करने वाली सरकार 2021 तक लंबित सारे मामलों की जांच तक नहीं करा पाई. 2021 में यूपी में ऐसे 11732 केस की जांच पूरी नहीं हो पाई थी. उत्तर प्रदेश में 2022 में अपहरण के सबसे अधिक 16,262 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 14,554 और 2020 में 12,913 थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक