Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने 4 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। PCS अनुराग प्रसाद सहायक निदेशक सूचना बनाया गया है। PCS आत्रेय मिश्रा सहायक निदेशक सूचना और रजत वर्मा को SDM आगरा बनाया गया है। साथ ही आदेश सिंह सागर को SDM महोबा नियुक्त किया गया है।