
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
यह पूरा मामला पूरनपुर-खुटार हाईवे का है। जहां, गढ़वा खेड़ा के पास ट्रक, बाइक को टक्कर मारकर आगे निकल गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक में सवार चचेरे भाइयों को मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 12 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें