अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी (Police Accident) को कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में दारोगा, दो कांस्टेबल और गाड़ी चालक शामिल हैं।

दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत

यह पूरा मामला जिले के लोढ़ा थाना क्षेत्र का है। जहां, चिकाबटी गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी( Police Accident) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिसकर्मियों को सूचित किया।

READ MORE : Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई, डीजीपी बोले- नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल पुलिसकर्मियों (Police Accident) को एबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी बुलंदशहर से मुल्जिम लेकर फिरोजाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें