लखनऊ। UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती अभ्यार्थियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। परीक्षा के लिए रेलवे 8 स्पेशल ट्रेनें चलाएं जाएंगे। जिसकी संभावित समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। इसके चलते कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया जाएगा।
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
जानकारी के मुताबिक, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है। इस परीक्षा में यूपी समेत देश के कई दूसरे राज्यों से भी लाखों अभ्यार्थी शामिल होने है। जिसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है।
ऐसे रहेगी ट्रेनों की व्यवस्थाएं
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ की मानें तो पांचों दिनों के लिए रेलवे की ओर से इंतजाम किए गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा को मद्दे नजर रखते हुए अलीगढ़ से कानपुर को जाने वाली 04190 मेमू सुपर फास्ट ट्रेन को परीक्षा स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित किया जाएगा। ये ट्रेन अलीगढ़ से दोपहर 1.40 बजे चलकर शाम 7.45 पर कानपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04187 कानपुर-टूंडला दोपहर 02:05 की बजाए 03:15 बजे चलेगी।
- प्रयागराज से चोपन के लिए चुनाव के रास्ते ट्रेनों का संचालन होगा।
- सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन परीक्षा के दिन शाम 6.30 बजे किया जाएगा।
- प्रयागराज से चित्रकूट धाम के लिए स्पेशल ट्रेन रात 8.30 बजे रवाना होगी।
- कानपुर-फर्रुखाबाद, कानपुर-गाजियाबाद, कानपुर-ललितपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- कानपुर से फतेहपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का सूबेदारगंज तक विस्तार
- इटावा-कानपुर मेमू ट्रेन का लखनऊ तक और अलीगढ़-कानपुर मेमू ट्रेन का बांदा तक विस्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक