मुंबईः पोर्न मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर एक वेलनेस सेंटर के नाम पर कथित धोखाधड़ी का आरोप लगा है. मामले में यूपी पुलिस बुधवार उनके जुहू स्थित आवास पर नोटिस जारी करने पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस जब पूछताछ के लिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पहुंची तो वह वहां मौजूद ही नहीं थीं. जिसके बाद दरोगा ने शिल्पा के मैनेजर को एक नोटिस थमा दिया.
यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीम पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची थी. लेकिन वे नहीं मिलने की वजह से उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया गया है. इसके साथ ही तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया गया है. इसके साथ ही मैनेजर किरण बाबा से भी पुलिस पूछताछ करेगी. उसे भी नेटिस दिया गया है.
क्या लगे है आरोप
लखनऊ की रहने वाली ज्योत्सना चौहान ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई थी. ज्योत्सना का दावा है कि अयोसिस वोलनेस सेंटर के नाम पर दोनों ने मिलकर उसने एक करोड़ 69 लाख की ठगी की. इस मामले में उन्होंने शिल्पा की कंपनी के मैनेजर किरण बाबा, पून झा, विनय भसीन और अनामिका चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाया था. ज्योत्सान ने अपनी FIR 19 जून 2020 को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें