UP Police Recruitment 2025: बीते 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के तहत कुल 32,679 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी इस अधिसूचना में आयु सीमा भी तय की गई थी. अब इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. शासन ने भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम आयु में 3 साल तक की छूट दे दी है.
पुरुष आयु सीमा 18 से 22 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 2007 के बीच) और महिला आयु सीमा 18 से 25 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2007 के बीच) रखी गई थी. वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान था. जिसके बाद सामान्य जाति की आयु सीमा बढ़ाने की मांग उठने लगी थी. सोशल मीडिया पर जनरल कैटेगरी के लिए आयु केवल 18 से 22 साल होने पर विरोध शुरू हो गया था. अब आयु सीमा में शिथिलता लाई जाएगी. यानी अब अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी.
इसे भी पढे़ं : दिल्ली पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
भर्ती बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थी 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को बोर्ड की वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है. ओटीआर के जरिए एक बार पंजीकरण कराने के बाद अभ्यर्थियों को बार-बार दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों दोनों की बचत होगी.
इसे भी पढे़ं : ‘किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी…’, CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, साइबर फ्रॉड पर किया सचेत
युवाओं में भरोसा, कानून व्यवस्था में मजबूती
लगातार हो रही भर्तियों से जहां प्रदेश के युवाओं में भरोसा बढ़ा है, वहीं पुलिस बल की संख्या और क्षमता में भी इजाफा हो रहा है. सरकार का मानना है कि मजबूत पुलिस व्यवस्था ही सुरक्षित उत्तर प्रदेश की नींव है. पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने उन आशंकाओं को भी खत्म किया है, जो पहले पुलिस भर्तियों को लेकर सामने आती थीं. योगी सरकार के दौरान मेरिट आधारित चयन, तकनीकी निगरानी और समय पर परिणाम अब नई पहचान बन चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


