आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ही परिवार को 2 लोगों ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी के आरोप में एक परिवार को उठा कर ले गई. फिर पुलिस पैसे की मांग करते हुए युवक को छोड़ दिया. लेकिन पैसे ना जुटा पाने की वजह से युवक ने आत्महत्या कर लिया. वहीं दूसरा भाई पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करा पाने की वजह से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. फिलहाल एडिशनल एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

यूपी सरकार को पर्यटन में दिख रही अपार संभावनाएं, धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए बना रहे प्लान

दरअसल पूरा मामले में बताया जा रहा है कि हाथरस की सादाबाद पुलिस ने एक परिवार को चोरी के आरोप में आगरा के बरहन से उठाया उठाकर ले गई. फिर पुलिस द्वारा युवक से 1 लाख रूपए की मांग करते हुए छोड़ दिया. युवक पैसे जुटाने की कोशश करता रहा. लेकिन पैसे ना जुटा पाया की वजह से युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद दूसरा भाई पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निकला. लेकिन दूसरा भाई भी मुकदमा दर्ज कराने में असफल रहा. जिसके बाद दूसरे भाई ने भी आत्महत्या कर ली.

गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, महिला सहित 2 बेटियों की हुई मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

एडिशनल एसपी को जांच के आदेश

पूरा घटनाक्रम जब मीडिया के संज्ञान में आया तो एडिशनल एसपी ने सादाबाद के थानेदार को सस्पेंड दिया. वहीं इस मामले में हाथरस पुलिस को दोनों भाइयों के सुसाइड के बाद का प्रेसनोट मिला है. फिलहाल एडिशनल एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.