प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा बुकिंग की व्यवस्था की गई है।
READ MORE : फिर Google Map ने दिखाया ‘गलत रास्ता’, नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन लोग थे सवार
अब ओला उबर की तर्ज पर ई-रिक्शा और ई-ऑटो की बुकिंग मोबाइल ऐप से की जा सकती है। यह सुविधा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले के दौरान महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही पिंक टैक्सी की चालक महिलाएं ही होंगी।
इसके अलावा मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक मूवमेंट प्लान बनाया गया। मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए खास तरह की तैयारी की गई है। मौके पर फायर बिग्रेड, अग्निशमन 24 घंटे मौजूद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें