रविन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, देर रात सोते समय अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से एक किसान की निर्मम हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

शरीर पर मिले चोट के कई निशान

यह पूरा मामला जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव का है। जहां, कल्लू यादव नाम के किसान का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए। खाट के पास किसान का शव पड़ा था। उसके सिर और शरीर कई हिस्सों पर चोट कई निशान मिले है। ऐसे लग रहा है कि किसी ने बार-बार धारदार हथियार से उस पर हमला किया और तब तक वार किया जब तक वह मर नहीं गया।

READ MORE : मिल्कीपुर में मुकाबला कांटे काः अयोध्या के सियासी अखाड़े में होगा ‘महाभारत’, गेम चेंजर साबित होगा पासी समाज!

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। इधर, मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता का किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था। ऐसे में अब सवाल उठता है कि उसकी हत्या आखिर किसने की है।

READ MORE : BJP गलती कर रही है! विधायकों और सांसदों को तरजीह देकर संगठन का विस्तार कर रही भाजपा, ऐसा हुआ तो…

तीन महीने में तीसरी हत्या

बता दें कि क्षेत्र में इस तरह की यह तीसरी हत्या है। इससे पहले भी दो लोगों की हत्या हो चुकी है। पुलिस ने लंबी छानबीन करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया लेकिन बाद में वह आरोपी जेल से बाहर आ गया। फिलहाल, पुलिस कल्लू के हत्यारों की तलाश कर रही हैं। पीड़ित परिवार को पुलिसकर्मियों ने जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया हैं।