अमेठी. Train Pushing Viral Video: आपने अब तक कार, ट्रक, बस, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों को धक्का लगाते हुए देखा हो, अगर ट्रेन को धक्का लगाने की बात की जाए तो आपको हैरानी होगी और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले (Amethi Train) में. जहां लोगों ने ट्रेन के एक बोगी को धक्का लगाते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, ये मामला अमेठी जिले के लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर निहालगढ़ के पास की है. जहां आई तकनीकी कमी से दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेल ट्रैक पर एक कोच में तकनीकी दिक्कत आ गई. जिस पर कोच को धक्का देकर स्टेशन लाया गया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, कहा- UP मदरसा बोर्ड कानून असंवैधानिक, यह एक्ट धर्म निरपेक्षता के खिलाफ

बताया जा रहा है कि ये ट्रेन कोई और नहीं बल्कि रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन थी, जो पटरियों के बीच में ही खराब हो गई. जिसके बाद रेल कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन में लाया गया. रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने जेल पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

डीसीपी ट्रेन में आई खराबी

इस ट्रेन में अधिकारी बैठते हैं और निरीक्षण करते हैं. इस ट्रेन में भी डीसीपी सवार थे. इस ट्रेन के कारण फाटक भी बंद करना पड़ा था. लोग काफी देर से परेशान थे. लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेन टस से मस नहीं हो रही थी. आखिरकार रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को धक्का देकर स्टेशन तक पहुंचाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H