कानपुर. दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए यूपी रोडवेज ने कमर कस ली है. शहर में धनतेरस से लेकर छठ पर्व तक लगातार हर 10 मिनट में दिल्ली के लिए बस मिलेगी. साथ ही हर 15 मिनट में लखनऊ के लिए बस रहेगी. इसे लेकर रोडवेज ने सारा प्लान तैयार कर लिया है.
शहर में यात्रियों को विकास नगर, फजलगंज, आजाद नगर, किदवई नगर, झकरकटी से दिल्ली, गोरखपुर, आगरा, लखनऊ, हरिद्वार, झांसी, रायबरेली, हरदोई समेत अन्य शहरों के लिए बसें मिलेंगी. जानकारी के मुताबिक रोजाना करीब 700 बसों का संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- जीएसटी सुधार आर्थिक प्रणाली को कुशल और पारदर्शी बनाने वाला है
वहीं अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसें भी बढ़ाई जाएंगी. रोडवेज की ओर से दीपावली समेत अन्य पर्वों को देखते हुए चालकों और कंडक्टरों के लिए इंसेंटिव स्कीम को लागू की गई है. अगर ड्राइवर और कंडक्टर 12 दिनों तक लगातार बसों का संचालन करेंगे, तो उन्हें 400 रुपये रोजाना इंसेंटिव मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

