रेहान अंसारी, संभल। पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंच गया। जहां उन्होंने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और फोन पर प्रियंका गांधी वाड्रा से बात कराई। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
READ MORE : संसद में Sambhal Violence पर Akhilesh का खुलासा, कहा- ये खुदाई, हमारे देश की तहजीब खोदेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 4 दिसंबर को दिल्ली से संभल के लिए कूच करेंगे। राहुल के संभल दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इधर मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा, हम किसी बाहरी व्यक्ति को जिले में घूसने नहीं देंगे। बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोग मारे गए थे।
गौरतलब है कि प्रशासन ने 10 दिसंबर तक संभल आने-जाने पर रोक लगाई है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष 2 दिसंबर को संभल आने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया और नोटिस थमा दिया। अजय राय से पहले सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने वाला था लेकिन उन्हें भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें