संभल। उत्तर प्रदेश संभल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को जिले के खग्गू सराय के पास प्रशासन को 46 साल पुराना भगवान शिव मंदिर मिला था। इसी मंदिर के पास एक प्राचीन कूप भी मिली थी। जिसकी खुदाई के दौरान आज अधिकारियों को शिव परिवार की मूर्ति मिली है।
संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि खग्गू सराय मोहल्ले में प्राचीन कुएं की खुदाई के दौरान भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति मिली हैं। ये मूर्तियां कुएं की खुदाई के दौरान 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे में मिली। कुएं की गहराई 30 फीट के आस पास बताई जा रही है। फिलहाल मूर्तियों को थाने में सुरक्षित रखा गया है।
डीएम बोले- मूर्तियां अंदर कैसे गई जांच का विषय
डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्राचीन कूप की खुदाई 10 से 12 फुट हो चुकी है। इसी दौरान आज पहले मां पार्वती की मूर्ति मिली, जिसका सिर टूटा हुआ है। उसके बाद भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां मिली। मूर्तियां तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब जांच का विषय है। अभी तो यह मूर्तियां बाहर आई है, कैसे मूर्तियां अंदर गई क्या हुआ क्या नहीं हुआ ? यह थोड़ा विस्तार से जांच करने के बाद पता चलेगा। उन्होंने मंदिर के आस-पास अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण स्वयं से हटा लिया कुछ से अनुरोध किया गया है ।
वहीं संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर का नाम “प्राचीन सम्भलेश्वर महादेव” रखा गया है। यह मंदिर हिंदू आस्था का प्रतीक है और लंबे समय से बंद रहने के बाद अब पूजा-अर्चना के लिए खोल दिया गया है। मंदिर खुलते ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर दराज से आकर लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे है।
देखें वीडियो :-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक