
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही बोलेरो सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र का है। जहां, कोलिनडुबा के पास बोलेरो और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : खून से सड़क हुई लाल : ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया युवक, मौके पर तोड़ा दम
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है। जहां, दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। शवों के शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें