UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के दूसरे सीजन में मेरठ मावेरिक्स की टीम चैंपियन बनी है. फाइनल में उसने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हराया और अपना पहला खिताब जीता. फाइनल मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में हुआ. कानपुर ने 191 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे मेरठ ने 6 विकेट खोकर 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल कर लिया. इस सीजन जिन तीन बल्लेबाजों ने तबाही मचाई उनमें मेरठ के 2 हीरो, जबकि कानपुर टीम के कप्तान समीर रिजवी हैं.
पूरे सीजन टॉप रन स्कोरर की रेस में समीर रिजवी आगे दिख रहे थे, लेकिन मेरठ के स्वास्तिक चिकारा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. समीर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं. इस बार उनसे आगे चिकारा निकल गए, जिन्होंने पूरे सीजन 499 रन किए. इस लिस्ट में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक तीसरे नंबर पर हैं.
UP T20 League 2024 के टॉप 3 रन स्कोरर
- स्वास्तिक चिकारा (मेरठ मावेरिक्स )
दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पूरे सीजन तबाही मचाई. वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं. चैंपियन बनी मेरठ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 49.09 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 30 चौके और 47 छक्के भी निकले. वो इस सीजन एक शतक भी लगा चुके है.
- समीर रिजवी (कानपुर सुपरस्टार्स)
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे सीजन कमाल किया. उन्होंने 13 मैचों में 42.55 की औसत से 468 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, समीर के बल्ले से कुल 31 चौके और 32 छक्के निकले. समीर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं.
- माधव कौशिक (मेरठ मावेरिक्स)
मेरठ टीम के कप्तान माधव का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने 12 मैचों में 61 की औसत और 146.99 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 69 रन रहा, जो फाइनल में आया. इस पारी के दम पर उनकी टीम खिताब जीतने में भी सफल रही. माधव ने 14 छक्के और 20 चौके लगाए.
यूपी टी20 लीग 2024 में उन छह टीमों ने लिया था हिस्सा
लखनऊ फाल्कन
गोरखपुर लायंस
काशी रुद्र
कानपुर सुपरस्टार्स
मेरठ मावेरिक्स
नोएडा किंग्स हिस्सा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक