UP Monsoon Session 2025, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायकों के लगातार वेल में प्रदर्शन के कारण सोमवार को भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही. हंगामे के बीच भी सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयक सदन में पेश किए गए. स्थिति न सुधरने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की. विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के कारण महत्वपूर्ण चर्चाएं पूरी नहीं हो सकीं और सत्र का माहौल पूरे दिन तनावपूर्ण बना रहा.
गोरखपुर में नेता विरोधी दल के अपमान के विषय पर विपक्ष हंगामा करता रहा. समाजवादी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के कई बार समझाने के बावजूद हंगामा करते रहे. नेता विरोधी दल ने कहा कि विषय की सरकार जांच करा ले और यदि मैं दोषी हूं तो मुझ पर और कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : आपका तो सम्मान किया, कोई और होता तो कायदे से जवाब देते… सीएम योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष को क्यों कही ये बात
इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह कोई विषय ही नहीं है. हंगामा के बीच प्रश्न काल में डॉक्टर पल्लवी पटेल के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सदन में अपना जवाब रखा. सदन को अवस्थित देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद भी विपक्षा का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक