लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। आज भी प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। हालांकि शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के गाजीपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज. गोंडा, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, बलरामपुर, जौनपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, मऊ, बस्ती, रामपुर, बिजनौर, बरेली, सीतापुर, बागपत, पीलीभीत, श्रावस्ती, अमरोहा, शाहजहांपुर, सराहनपुर, गाजियाबाद, बहराइच, अयोध्या, गौतम बुद्ध नगर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बदायूं, अंबेडकरनगर, देवरिया और संभल समेत 40 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
गरज चमक के साथ होगी बारिश
मौसम जानकारों के मुताबिक आने वाले दो दिनो में यूपी के कई जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। हालांकि 29 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और यूपी वासियों को ठंड से थोड़ी रहात मिलेगी। वहीं पिछले 24 में यूपी के बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। यहां का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस, बरेली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें