लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। आज भी प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। हालांकि शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

READ MORE : UP IAS Promotion : योगी सरकार ने अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश के 95 IAS अफसरों का प्रमोशन, देखें लिस्ट किसे मिले कहां की जिम्मेदारी

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के गाजीपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज. गोंडा, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, बलरामपुर, जौनपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, मऊ, बस्ती, रामपुर, बिजनौर, बरेली, सीतापुर, बागपत, पीलीभीत, श्रावस्ती, अमरोहा, शाहजहांपुर, सराहनपुर, गाजियाबाद, बहराइच, अयोध्या, गौतम बुद्ध नगर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बदायूं, अंबेडकरनगर, देवरिया और संभल समेत 40 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम

गरज चमक के साथ होगी बारिश

मौसम जानकारों के मुताबिक आने वाले दो दिनो में यूपी के कई जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। हालांकि 29 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और यूपी वासियों को ठंड से थोड़ी रहात मिलेगी। वहीं पिछले 24 में यूपी के बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। यहां का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस, बरेली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।