UP Weather. यूपी में मानसून की स्थितियां बनी हुईं हैं, लेकिन अगले दो दिन बूंदाबांदी बारिश ही होगी. इसके बाद 29 जून से फिर लखनऊ समेत पूरे राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी. सोमवार को भी पांच-छह स्थानों को छोड़कर राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं हुई.

प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की स्थितियां बनी हुई हैं, लेकिन सोमवार और अगले दो दिन बरसात के कम आसार हैं. लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक सोमवार को ऊरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही वर्षा दर्ज की गई. इसमें उरई में सबसे अधिक 20.3 मिलीमीटर वर्षा हुई. मुजफ्फरनगर में 11.6, नजीबाबाद में 10.2, शाहजहांपुर में 05, मेरठ में 01 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें – Himachal Flood : कुल्लू में बरसी आफत की बारिश, बाढ़ में फंसे कई लोग, मचा हाहाकार

लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में बादलों की आवाजाही लगी है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. बारिश न होने से भारी उमस बनी हुई है. पूरे राज्य में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा पर उमस से गर्मी बरकरार है. राज्य में दिन का सर्वाधिक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकार्ड किया गया. वहीं लखनऊ में दिन का तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक