UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. दिन में तो धूप खिले रहने से कुछ राहत है. लेकिन दिन ढलते ही पारा भी लुढ़क रहा है. रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. रविवार को भी प्रदेश के कई जनपद घने कोहरे की चपेट में थे. इनमें से कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी भी कमजोर थी. वहीं आज भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. नतीजन आज भी पर्याप्त ठंड पड़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कई जगहों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है. साथ ही कहीं-कहीं पर शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग की मानें तो प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने कोहरे का कहर जारी रहने वाला है. वहीं 1 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, उससे पहले प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद समेत आसपास क्षेत्रों में सोमवार को शीत दिवस की संभावना है. इसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


