UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. लगातार पारा गिरने से प्रदेश में कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है. कुछ जिलों में पारा 8 डिग्री पर लुढ़क चुका है. वहीं कोहरे ने भी शहर को ढक लिया है. भोर में और देर रात घना कोहरा छा रहा है. वहीं अब मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. जिससे ठंड और भी ज्यादा महसूस होगी.

16 नवंबर को भी मौसम विभाग ने प्रदेशभर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. सुबह-सुबह और देर रात में शीतलहर चल सकती है. हालांकि दिन में गुनगुनी धूप रहने से कुछ राहत बनी हुई है. लेकिन शाम होते ही पारा फिर गिरने लगता है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर आ सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं प्रदेश के करीब 20 जिलों में शीतलगर चलने की संंभावना है. विभाग के मुताबिक रविवार को आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कानपुर, कन्नौज, औरया, फरुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली और मुरादाबाद में शीतलहर की स्थिति बन रही है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.