लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम (UP Weather Today) का मिजाज बदल गया है। जिसको लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आज से अगले दो दिनों तक यूपी कई जिलों में बादल बरसने वाले है।इस दौरान कुछ जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं। बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

50 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश (UP Weather Today) के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों के करीब 50 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिनमें लखीमपुर खीरी, रामपुर, बदायूं, गाजीपुर, श्रावस्ती ,मिर्जापुर, नोएडा, देवरिया, चंदौली, पीलीभीत,गोरखपुर, गाजियाबाद, बहराइच, वाराणसी, संभल, सोनभद्र, बरेली, बांदा, फतेहपुर, कानपुर, सहारनपुर, महोबा, हमीरपुर, जौनपुर, झांसी, इटावा, कौशाम्बी, ललितपुर, भदोही,अलीगढ़, प्रयागराज और चित्रकूट जिले के नाम शामिल है।

READ MORE : UP IAS TRANSFER : यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, तीन IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात

मौसम जानकारों के मुताबिक बीते 24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा तापमान (UP Weather Today) फतेहपुर जिले में दर्ज किया गया। जहां का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बुलंदशहर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर का न्यूनतम तापमान 22.7 ड‍िग्री सेल्‍सियस और अधिकतम तापमान 37.0 रहा। राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.1 और अधिकतम तापमान 37.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें