UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर लौटा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. हालांकि, ये मानसून का आखिरी दौर भी है. बारिश से किसानों की फसल को काफी फायदा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- UP में सुशासन सरकार का ‘खूनी’ सिस्टम! CM हाउस के बाहर युवक ने खाया जहर, बिजली विभाग बना मौत की वजह, भाजपा’राज’ में यही होगा?
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- UP मिनी पाकिस्तान लगता है… जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, हिंदुओं को सजग करते हुए कह दी बड़ी बात
वहीं 14 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 15 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश ही होगी. इस संबंध विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें