UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान लुढ़कर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई है। गिरते तापमान के साथ प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। साथ ही कई जगहों में कोहरों का कहर देखने को मिल रहा है। आज सुबह और रात के वक्त लोगो को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा।
यूपी में रहेगा शुष्क मौसम
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र कि माने तो आज यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह और देर रात के समय यूपी के ज्यादातर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा। जबकि कुछ जिलों में शीतलहर चलने की आसार जताए गए है। आने वाले 1 से 2 दिनों में इसमें 1 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। उधर नोएडा में भी (UP Weather Update) आज सुबह और रात के वक्त लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 06 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम जानकारों के अनुसार आज शामली, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, कानपुर, हरदोई, सहारनपुर, कांसगज, फिरोजाबाद, सीतापुर, उन्नाव, पीलीभीत, हमीरपुर,इटावा, कौशाम्बी, कन्नौज, चित्रकुट, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, झांसी, प्रतापगढ़, रामपुर, अयोध्या, (UP Weather Update) सुल्तानपुर, मथुरा, अमेठी, गोरखपुर, गाजीपुर, रायबरेली, मेरठ, आजमगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर और महराजगंज जिले में बर्फीली हवाएं लोगों को खूब कपाएंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


