लखनऊ. प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिन में लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है. लिहाजा अब दिन में लोग गर्म कपड़े नहीं पहन रहे हैं. हालांकि, रात में अब भी हल्की ठंड है. जिससे मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं हैं. इस बीच विभाग ने 5 और 6 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें- चाचा बना दरिंदा : 5 साल की भतीजी का किया रेप, बताने पर दी जान से मारने की धमकी

बता दें कि 5 मार्च को भी मौसम साफ ही रहेगा. लेकिन इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं 6 मार्च को भी मौसम साफ ही रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. 7 और 8 मार्च को भी मौसम का यही रुख हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के सबक भी बहुत, ऐसा क्यों बोले CM योगी, कुंभ मेले को लेकर WORLD मीडिया ने क्या-क्या कहा सब बताया

कहां-कितना तापमान

प्रदेश में तापमान की बात जाए तो फिलहाल कुछ जिलों में अब भी ठंड का एहसास किया जा रहा है. बहराइच में सबसे कम 10.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किय़ा गया. इसके अलावा नजीबाबाद में 11℃, बरेली में 11.5℃, मेरठ में 11.4℃, झांसी में 11.4℃, अयोध्या में 11.5℃ और बांदा में 11.1℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बाराबंकी में 30℃, वाराणसी में 31.9℃, बहराइच में 30.2℃, प्रयागराज में 31℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, लखनऊ में 12.9℃ न्यूनतम और 30℃ अधिकतम तापमान रहा.