लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में बारिश की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 2 मई को भी कई जिलों में बारिश होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- UP पुलिस का ‘खलनायक’ दरोगा: खाकी वाले ने श्रद्धालु को जड़ा तमाचा, VIDEO में देखें ‘बाबा’ के जीरो टॉलरेंस नीति की हकीकत
बता दें कि मौसम विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- वाह गुरू! गजबे कर दिया… दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, आधुनिक जमाने में दिखा परंपरा का अद्भुत नजारा, VIDEO वायरल
इन जिलों में बरसेंगे बदरा!
लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर,अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें