
लखनऊ. प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिन में लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है. लिहाजा अब दिन में लोग गर्म कपड़े नहीं पहन रहे हैं. हालांकि, रात में अब भी हल्की ठंड है. जिससे मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं हैं. इस बीच विभाग ने 5 और 6 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?
बता दें कि 5 मार्च को भी मौसम साफ ही रहेगा. लेकिन इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं 6 मार्च को भी मौसम साफ ही रहेगा, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. 7 और 8 मार्च को भी मौसम का यही रुख हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- नेता जी! CCTV ने आपको पकड़ लिया है… विधायक ने पान खाकर विधानसभा में थूका, फिर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने जो कहा… देखें VIDEO
कहां-कितना तापमान
प्रदेश में तापमान की बात जाए तो फिलहाल कुछ जिलों में अब भी ठंड का एहसास किया जा रहा है. यूपी में सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान वाराणसी में तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रयागराज, हमीरपुर, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें