उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. झुलसाने वाली गर्मी और तेज धूप से लोगों को राहत मिली है. राज्य में बारिश और तेज हवा चलने का सिलसिला शुरु हो गया है. बारिश के साथ ही इस महीने अंत और अगले महीने का आगाज होगा. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया था. विभाग की मानें तो 3 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

CG Weather Alert

मौसम में बदलाव होने की वजह से तापमान में भी गिरावट हुई है. लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम 18 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को यूपी में बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता हैं. हालांकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस बीच 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग की माने तो सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.