Upcoming IPO Details : इस सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुलेंगे.इनमें डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड शामिल हैं.

आइए एक-एक करके इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (Upcoming IPO Details)

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹418.01 करोड़ जुटाना चाहती है.इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ मूल्य के 16,009,852 नए शेयर जारी करेगी.वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹93.01 करोड़ मूल्य के 4,582,000 शेयर बेचेंगे.

खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 19 जून से 21 जून तक बोली लगा सकेंगे.26 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध होंगे.

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹132 करोड़ जुटाना चाहती है.इसके लिए कंपनी ₹132 करोड़ मूल्य के 11,000,000 नए शेयर जारी करेगी.इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.

खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 19 जून से 21 जून तक बोली लगा सकेंगे.कंपनी के शेयर 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे.

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹537.02 करोड़ जुटाना चाहती है.इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ मूल्य के 5,420,054 नए शेयर जारी करेगी.वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹337.02 करोड़ मूल्य के 9,133,454 शेयर बेचेंगे.

खुदरा निवेशक 21 जून से 25 जून तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे.कंपनी के शेयर 28 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.