Upcoming IPO Details: इस सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलेंगे. इनमें इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज शामिल हैं. हम आपको इन दोनों IPO के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें निवेश कर सकें.
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का IPO 19 अगस्त को खुलेगा
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 19 अगस्त को खुलेगा. निवेशक 21 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 26 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.
इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए इंटरआर्क ₹200 करोड़ मूल्य के 2,222,222 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 400.29 करोड़ रुपये के 4,447,630 शेयर बेच रहे हैं.
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO 21 अगस्त को खुलेगा
आईटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 21 अगस्त को खुलेगा. निवेशक 23 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए ओरिएंट कुल 10,425,243 शेयर बेचेगी.
इसमें 120 करोड़ रुपये के 5,825,243 फ्रेश शेयर और कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 94.76 करोड़ रुपये के 4,600,000 शेयर बेच रहे हैं. 28 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक