Upcoming IPO Details Update: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेंगे. खुदरा निवेशक तीनों आईपीओ के लिए 13 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. 18 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.

1. विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड आईपीओ (Vishal Mega Mart Limited) के जरिए कुल ₹8,000 करोड़ जुटाना चाहता है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए पूरे 8 हजार करोड़ मूल्य के 1,025,641,025 शेयर बेच रहे हैं. विशाल मेगा मार्ट आईपीओ  (Vishal Mega Mart Limited) के लिए एक भी नया शेयर जारी नहीं कर रहा है.

खुदरा निवेशक अधिकतम 2470 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

विशाल मेगा मार्ट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 190 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹78 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,820 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2470 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,660 का निवेश करना होगा.

2. वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (Upcoming IPO Details Update)

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल ₹572 करोड़ जुटाना चाहता है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹572 करोड़ मूल्य के 20,501,792 शेयर बेच रहे हैं. वन मोबिक्विक सिस्टम्स IPO के लिए एक भी नया शेयर जारी नहीं कर रहा है.

रिटेल निवेशक अधिकतम 689 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹265-₹279 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 53 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹279 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,787 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,231 का निवेश करना होगा.