Upcoming IPO Full Detail : अगले सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुलेंगे. इनमें डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड शामिल हैं. आइए एक-एक करके इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.

1. डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (Upcoming IPO Full Detail)

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹418.01 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ मूल्य के 16,009,852 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹93.01 करोड़ मूल्य के 4,582,000 शेयर बेचेंगे.

खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 19 जून से 21 जून तक बोली लगा सकेंगे. 26 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे.

खुदरा निवेशक अधिकतम 949 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹193-₹203 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹203 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,819 का निवेश करना होगा.

2. एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹132 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल ₹132 करोड़ मूल्य के 11,000,000 नए शेयर जारी करेगी. इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.

रिटेल निवेशक 19 जून से 21 जून तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.

रिटेल निवेशक अधिकतम 1625 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

Acme Fintrade India Limited ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹114-₹120 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 125 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹120 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹15,000 का निवेश करना होगा.

3. स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड इस IPO के जरिए कुल ₹537.02 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹200 करोड़ मूल्य के 5,420,054 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹337.02 करोड़ मूल्य के 9,133,454 शेयर बेचेंगे.

रिटेल निवेशक 21 जून से 25 जून तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 28 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे.

रिटेल निवेशक अधिकतम 520 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹351-₹369 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 40 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹369 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,760 निवेश करने होंगे.