Upcoming IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार का प्राइमरी मार्केट काफी एक्टिव रहने वाला है. निवेशकों को एक साथ कई कंपनियों के IPO में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. इस हफ्ते SME सेगमेंट में 5 नए IPO खुलेंगे, जिनसे कुल 226 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की उम्मीद है. इसके अलावा 5 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी. इनमें से सिर्फ शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज मेन बोर्ड पर लिस्ट होगी.

बाजार में हल्की तेजी की उम्मीद है, लेकिन शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज को अभी ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है. IPO मार्केट में पिछले कुछ समय से जो रुझान दिख रहा है, उसके इस हफ्ते भी बने रहने की उम्मीद है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छी लिक्विडिटी और निवेशकों की दिलचस्पी के चलते इन IPO को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल सकता है.

Also Read This: सोना-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, देखें 20, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

Upcoming IPO
Upcoming IPO

इस हफ्ते खुलने वाले 5 SME IPO

स्टील फाइबर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कस्तूरी मेटल कंपोजिट्स का IPO 27 जनवरी को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 61 से 64 रुपये रखा गया है. कंपनी 27.52 लाख शेयरों के जरिए करीब 17.6 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी.

Also Read This: Q3 नतीजों से चमका Tanla Platforms का शेयर, शुरुआती कारोबार में 13% तक उछाल

28 जनवरी से खुलेंगे तीन और SME IPO

कनिष्क एल्युमिनियम इंडिया. यह कंपनी एल्युमिनियम एक्सट्रूजन प्रोडक्ट्स बनाती है. IPO का प्राइस 73 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी 40 लाख शेयरों के जरिए 29.2 करोड़ रुपये जुटाएगी.

एमसेफ इक्विपमेंट्स. यह कंपनी एल्युमिनियम स्कैफोल्डिंग बनाती है. इसका प्राइस बैंड 116 से 123 रुपये है. कंपनी 54 लाख शेयरों के जरिए करीब 66.42 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है.

एक्रिसिशन न्यूट्रावेडा. यह आयुर्वेदिक और न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है. इसका प्राइस बैंड 122 से 129 रुपये है. कंपनी 19.2 लाख शेयरों के जरिए 24.8 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Also Read This: भारत बन सकता है दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी: अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ने का दावा, जानिए किसने कही बड़ी बात

30 जनवरी को खुलेगा CKK रिटेल मार्ट का IPO

एग्रो कमोडिटी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक डिस्ट्रीब्यूटर CKK रिटेल मार्ट का IPO 30 जनवरी को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 155 से 163 रुपये है. कंपनी करीब 88 करोड़ रुपये जुटाएगी.

27 जनवरी तक खुले रहेंगे हन्ना और शायोना के IPO

हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल और शायोना इंजीनियरिंग के IPO 27 जनवरी तक खुले रहेंगे. हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल का IPO करीब 55 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है. वहीं शायोना इंजीनियरिंग को अब तक 1.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. दोनों कंपनियां SME सेगमेंट की हैं.

Also Read This: Indigo का मुनाफा 78% गिरा: शेयर फिसले, फिर भी ब्रोकरेज पॉजिटिव

इस हफ्ते 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, शैडोफैक्स पर नजर

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज. यह लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. इसकी लिस्टिंग 28 जनवरी को BSE और NSE पर होगी. इसका 1907 करोड़ रुपये का IPO 20 से 22 जनवरी के बीच 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ग्रे मार्केट में अभी कोई प्रीमियम नहीं है, जिससे लिस्टिंग फ्लैट या हल्की रह सकती है.

डिजिलॉजिक सिस्टम्स की लिस्टिंग 28 जनवरी को BSE SME पर होगी.
KRM आयुर्वेद 29 जनवरी को NSE Emerge पर लिस्ट होगी.
हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल और शायोना इंजीनियरिंग की ट्रेडिंग 30 जनवरी से BSE SME पर शुरू होगी.

Also Read This: अमेजन बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी: खतरे में 30,000 कर्मचारियों की नौकरी, जानिए कब से शुरू हो सकती है शुरुआत

मार्केट ओवरव्यू और निवेशकों के लिए सलाह

यह हफ्ता छोटा है, इसलिए ट्रेडिंग वॉल्यूम थोड़ा कम रह सकता है. प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते SME IPO पर ज्यादा फोकस रहेगा. शैडोफैक्स की मेन बोर्ड लिस्टिंग से बाजार में हलचल हो सकती है, लेकिन ग्रे मार्केट के संकेत फिलहाल कमजोर हैं. निवेशकों को सलाह है कि निवेश से पहले अलॉटमेंट और GMP जरूर चेक करें, क्योंकि SME IPO में जोखिम ज्यादा होता है.

Also Read This: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानिए आज कैसे करें कमाई