कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के द्वारा बूढ़ा कहने पर राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, आरजेडी के लोग कुछ भी कह सकते हैं, उनका पहले से आदत रहा है. किसी को गाली दे देना, अपशब्द कहना, यही वजह है कि वो इतने सालों से सत्ता से दूर हैं और अभी कई सालों तक दूर रहेंगे.

शराबबंदी कानून में बदलाव करने पर कही ये बात

वहीं, बिहार बजट को झुनझुना कहने पर उन्होंने कहा कि, आमतौर पर चुनावी साल में चुनावी बजट होता है. लेकिन बिहार में ऐसा नहीं किया गया है, जो बिहार के विकास से जुड़ीं हुई योजना है, बजट में उसका ख्याल रखा गया है. तेजस्वी के द्वारा ताड़ी के घोषणा पर कहा कि, उनकी सरकार आ कहां रही है? बेकार का बोलते रहते हैं.

बागेश्वर बाबा श्री श्री रविशंकर के बिहार आने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि, इस देश में किसी भी धर्म के धर्म गुरु हो वो कहीं भी आ जा सकते हैं. एएमयू में होली बैन पर कहा कि, किसी भी पर्व में किसी की आस्था ना हो, वो उसका व्यक्तिगत विषय है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘तेजस्वी यादव की 56 इंच की जीभ’