कुंदन कुमार/पटना: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस दिन कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए प्रेरणा ग्रहण करते हैं. कर्पूरी ठाकुर हमेशा दबे कुचले लोगों के साथ खड़े रहते थे. प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर को यादगार बनाने के लिए उनको भारत रत्न देकर सम्मान देने का काम किया. इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के प्रति शुक्रगुजार हैं और रहेंगे. 

‘कोई दल की मुहिम नहीं है’

वहीं, उन्होंने कहा कि पटना के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है, जहां बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से रखा जाए. राज्यसभा में मैंने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है. सिर्फ मैंने प्रस्ताव नहीं रखा है. इस कार्य को पूरा किया जाए. इसके लिए मैं काम भी करूंगा. बिहार के सभी दलों के नेताओं से मेरी अपील है कि कर्पूरी ठाकुर के लिए मेरे इस मुहिम में साथ दे. कोई दल की मुहिम नहीं है. यह बिहार के लिए मांग किया जा रहा है. आरक्षण हो या जातीय गणना सभी दलों ने समर्थन किया था. उसी तरह सभी दल के लोग इस मूवमेंट में एक साथ मिलकर एक आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को कर्पूरी ठाकुर ने अपना आशीर्वाद दिया था, मगर लालू प्रसाद यादव ने उस आशीर्वाद को जनता के साथ अन्याय के लिए उपयोग किया. 

‘आस्था का केंद्र है कुंभ’

कुंभ को लेकर लालू प्रसाद यादव के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर बात को लेकर राजनीति करना चाहते हैं. करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है कुंभ. लालू प्रसाद यादव का बयान करोड़ों लोगों के भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है. उस पर मुकदमा भी हो सकता है. हमारा संविधान कहता है किसी के धर्म और भावना पर बयान नहीं देना चाहिए. वहीं, दिल्ली रेल हादसे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जो रेल हादसा हुआ है. मैं उससे काफी दुखी हूं. दिल्ली में जो घटना हुई, किस कारण से घटना हुई. इस पर बयान देना आसान होता है. मगर घटना की जांच होने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा- ‘मेरा सौभाग्य है कि बिहार का प्रभारी बनने का मौका मिला’