मंगलवार को UPI (Unified Payments Interface) का सर्वर डाउन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. दरअसल सर्वर डाउन के चलते Google Pay, Phone Pay और Paytm से पेमेंट अटक गए. इन्हें इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भारत के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी से ज्यादा यूपीआई से ही किया जाता है. ऐसे में यूपीआई का सर्वर डाउन होने से लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.
बता दें कि, पेमेंट का पैसा अटका तो लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए शिकायतें करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर ऐसी शिकायतों की बाढ़ आ गई. लोग शिकायत करने लगे कि वो यूपीआई के जरिए पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. लंबे वक्त तक प्रोसेसिंग के बाद पेमेंट फेल्ड का मैसेज लोगों को परेशान करने लगा, जिसके बाद लोगों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इसकी शिकायत की.
गौरतलब है कि UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस देश में तुरंत भुगतान करने का सबसे लोकप्रिय सेवा है. इस सुविधा का इस्तेमाल आप एक छोटी सी चाय की दुकान से लेकर बड़े शो रूम तक में कर सकते है. यह आपको अपने बैंक खाते से सीधे किसी अन्य बैंक खाते में पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है. UPI लेनदेन को IMPS (Immediate Payment Service) की ओर से प्रोसेस किया जाता है. यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहती है.
भारत में खुदरा व्यापर में UPI से होता है 60 फीसदी लेनदेन
भारत के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी से ज्यादा यूपीआई से ही किया जाता है. यह पेमेंट सिस्टम बड़ी मात्रा में लेनदेन को संभालता है. इनमें से ज्यादातर कम मूल्य वाले लेनदेन होते हैं. 100 रुपये से कम के लेनदेन में यूपीआई वॉल्यूम का 75 फीसदी हिस्सा है. 350 से अधिक बैंक यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं. यह अनुमान लगाया जाता है कि 2025 तक यूपीआई के जरिये लेनदेन की संख्या 1 अरब तक पहुंच जाएगी.