लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस.2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कुल पच्चीस तरह की सेवाओं को शामिल किया गया था। पीसीएस के 453 रिक्तियों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इस बार पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सूचना बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रदेश के काफी अभ्यर्थी इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिन पदों को भरा नहीं गया है उनमेंं सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी दो का एक पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी का एक, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी दो के दो पद, लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी के छह पद, विधि अधिकारी लोक निर्माण विभाग के चार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक का एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के दो और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दो पद शामिल हैं।