लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. यहां एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों को बिना लिए ही उड़ गई. जिसके बाद यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइन्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई.

UP में दुल्हन की हत्या करने वाले प्रेमी ने MP में किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट जिन 18 लोगों को लेकर जाने वाली थी. वो यात्री लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे. लेकिन यात्रियों के आने से पहले ही इंडिगो एयरलाइ की विमान लखनऊ से वाराणसी के लिए उड़ गई. जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट में ही हंगामा मचा दिया. इंडिगो कर्मचारी यात्रियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

आकाशीय बिजली का कहर : चपेट में आने से बच्ची की मौत, बारिश से बचने पेड़ का लिया था सहारा

बता दें कि 18 यात्रियों ने वाराणसी जाने के लिए देहरादून से फ्लाइट ली. देहरादून से वाराणसी के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं थी, उन्हें लखनऊ से कनेक्टिंग फ्लाइट बदलनी थी. सभी यात्रियों को लेकर विमान देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हुआ. इधर लखनऊ से वाराणसी जाने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान अपने तय समय पर उड़ान भरने के लिए तैयार खड़ा था. उधर देहरादून से आ रही फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक