अनिल सक्सेना,रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में नगर पालिका का गजब का कारनामा सामने आया है. रायसेन उत्सव मेले (Raisen festival fair) में स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रचार के लिए पोस्टर बैनर असली जॉनी लीवर (actor Johnny Lever) का फोटो लगाकर अभिनेता के आने का प्रचार किया गया, लेकिन मंच पर हमशक्ल जॉनी लीवर देखकर लोग भड़क गए. जिसके चलते भारी हंगामा भी हुआ. पथराव में एक महिला भी घायल हो गई.

दरअसल रायसेन शहर के उत्सव मेले के अंतिम दिन नगर पालिका का कारनामा देखने को मिला, जब पूरे शहर में और सोशल मीडिया पर असली जॉनी लीवर के पोस्टर बैनर लगाए गए. लेकिन मंच पर किसी हमशक्ल को लाकर खड़ा कर दिया. इससे उपस्थित लोग भड़क गए और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस बैनर में असली जॉनी लीवर का फोटो लगा था, जबकि मंच पर उनका हमशक्ल प्रस्तुति दे रहा था.

कर्नाटक के बाद एमपी में सियासी घमासान: कांग्रेस ने जारी किया वीडियो, प्रभु श्रीराम ने बजरंगबली को भक्त कमलनाथ की विजय पताका लहराने का आदेश देते दिखाया

लोगों ने बताया गया कि शहर में असली जॉनी लीवर के पोस्टर बैनर लगाए गए थे. जिससे शहर के लोगों को लगा कि असली जॉनी लीवर आ रहा है, पर जब कार्यक्रम में पहुंचे तो जॉनी लीवर तो नहीं पर उनका कोई हमशक्ल मंच पर मौजूद था. इससे कार्यक्रम में बिल्कुल भी मजा नहीं आया और लोगों ने अपनी नाराजगी जताई. लोगों का कहना है कि स्वच्छता के नाम पर लोगों को जागरूक करने के नाम पर नगरपालिका लाखों बिल लगाकर राशि निकाल लेगी.

कर्नाटक में हार के बाद एक्टिव मोड में एमपी बीजेपी: मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बूथ स्तर तक बखान करेंगे सांसद, मुहिम चलाने सौंपा गया टारगेट

नगर पालिका परिषद रायसेन ने जॉनी लीवर का लाफ्टर शो में आने का प्रचार किया और असली की जगह डुप्लीकेट जॉनी लीवर के कार्यक्रम का लाफ्टर शो करवा दिया. इस बात से लोग भड़क गए और नाराज लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रचार असली जॉनी लीवर का किया था. इसी बीच नकली जॉनी लीवर मेले में डुप्लीकेट जॉनी लीवर के कार्यक्रम में पथराव हो गया. जिसमें एक महिला घायल हुई है. महिला ग्राम बनखेड़ी की है, जो असली जॉनी लीवर देखने रायसेन उत्सव मेला आई थी, लेकिन वहां नकली जॉनी लीवर दिखा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus