भुवनेश्वर. कैपिटल हॉस्पिटल (Capital Hospital Bhubaneswar) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने बच्चा बदलने का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा मचा दिया. यही नहीं अब वो पत्नी और बच्चे को घर ले जाने से भी मना कर रहा है.

 बच्चे के पिता ने बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. राजकनिका निवासी प्राणकृष्ण विशाल का आरोप है कि सोमवार की रात करीब 10.30 बजे उन्हें बताया गया था कि उनका बेटा हुआ है. वे और उनका पूरा परिवार काफी खूश था. आज जब वे फोटो खींच रहे थे, तब पता चला कि वहां बेटा नहीं, बल्कि बेटी है. यह देखकर विशाल  को झटका लगा. उसने पहले बच्चा बदलने का आरोप लगाया.

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि उन्हें बेटा नहीं, बल्कि बेटी हुई थी तो बच्चे के पिता भड़क गए. उन्होंने पहले कैपिटल हॉस्पिटल (Capital Hospital Bhubaneswar) के निदेशक से शिकायत की, फिर डीएनए टेस्ट की मांग की है. साथ ही, यह भी कह दिया कि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही वह पत्नी और बच्चे को घर लेकर जाएगा.

इस संबंध में कैपिटल हॉस्पिटल के निदेशक ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर जांच के निर्देश दिए हैं. अस्पताल अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जांच करेगी. बच्चा बदलने जैसी घटना नहीं होनी चाहिए. कोई गड़बड़ी सामने आने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. वहीं, जरूरत पड़ने पर डीएनए जांच भी कराई जाएगी.