Viral Video. एक बारात में बिरयानी में चिकन लेग पिस नहीं होने पर जमकर बवाल हुआ. बारातियों ने लेग पिस नहीं होने की बात कहकर हंगामा कर दिया. इतने में लड़की के घरवालों ने दूल्हे और बारातियों को जमकर पीटा. इस दौरान जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है. नवाबगंज क्षेत्र के सरताज बारातघर में निकाह की दावत के दौरान बिरयानी को लेकर बवाल हो गया. लेग पीस नहीं होने की बात कहने पर बारातियों को घरवालों ने जमकर पीटा. उन पर कुर्सियों भी फेंकी गईं. बताया जा रहा है कि निकाह से पहले दावत चल रही थी. दूल्हे के दोस्तों को बिरयानी में लेग पिस नहीं मिली. इसे लेकर विवाद हो गया.

इसे भी पढ़ें – आशिक ही निकला कातिल : पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, गर्भवती होने पर प्रेमी ने ऐसे दी माैत

दूल्हे वालों ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ समझौता

बिरयानी में लेग पीस न मिलने से नाराज दूल्हे के दोस्तों ने मेहमानों के साथ की मारपीट कर दी. इसके बाद जमकर लात-घूंसे चले. एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी गईं. नौबत यहां तक आई कि दूल्हे के घर वालों ने शादी से ही इंकार कर दिया. बाद में बहुत समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और शादी की सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकीं. हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत तो नहीं दी है.

देखिए वीडियो-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक