रायपुर। शिक्षा सत्र 2025-26 में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के कक्षा चौथी के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में एक बहुविकल्पीय प्रश्न को लेकर विवाद पर शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रश्न में “मोना के कुत्ते का नाम क्या है?” पूछते हुए चार विकल्प दिए गए थे, जिनमें एक विकल्प के रूप में “राम” शब्द शामिल था। इसे लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय ने बड़ी कार्रवाई की है।
डीईओ ने प्रश्न पत्र निर्माणकर्ता शिखा सोनी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नकटी (खपरी), विकासखण्ड तिल्दा जिला रायपुर को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं प्रश्न पत्र की मॉडरेशन की जिम्मेदारी निभा रही नम्रता वर्मा सहायक शिक्षक (संविदा) को सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। वहीं शनिवार के ‘गदर’ डिबेट में लल्लूराम डॉट कॉम और News 24 mp cg के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने भी इस मामले को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने बार-बार ये बात कही थी कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी और बजरंग दल के प्रतिनिधियों से सवाल-जवाब भी किया था। आखिरकार शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया और दोषियों पर कार्रवाई की।

दोषी शिक्षिका और मॉडरेटर ने त्रुटि के लिए जताई खेद, मांगी क्षमा
दोषी शिक्षिका शिखा सोनी ने अपने स्पष्टीकरण में भूल स्वीकार करते हुए कहा है कि प्रश्न के विकल्प में “रामू (RAMU)” के स्थान पर गलती से “राम (RAM)” अंकित हो गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंग्रेजी शब्द में “U” छूट जाने के कारण यह त्रुटि हुई, जो पुनः अवलोकन के दौरान भी उनके ध्यान में नहीं आ सकी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी धर्म या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। इस त्रुटि के लिए उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए क्षमा याचना की है।
इसी प्रकार मॉडरेटर नम्रता वर्मा ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कक्षा चौथी अंग्रेजी के दो सेटों में से एक सेट का चयन किया गया था, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पहले से ही उपलब्ध थे। विकल्पों को यथावत रखते हुए जांच के दौरान उनसे यह त्रुटि अनजाने में छूट गई। उन्होंने भी इसे अनजाने में हुई गलती बताते हुए भविष्य में सावधानी बरतने का आश्वासन दिया और क्षमा प्रार्थना की।
बीईओ और प्राचार्य को दी चेतावनी
इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने सही एवं अनुभवी शिक्षक का चयन नहीं करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा एवं उपयुक्त मॉडरेटर शिक्षक का चयन नहीं करने पर शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर के प्राचार्य को चेतावनी पत्र जारी किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


