अमेरिका. मरीन कोर में दाढ़ी रखने से मना करने पर चार सिखों ने मरीन कोर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इनमें से एक मरीन कोर में कैप्टन सुखबीर सिंह तूर भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल से दाढ़ी और पगड़ी पहनने को लेकर अभियान चलाया था. जिसके बाद मरीन कोर ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी थी. परंतु, हाल ही में मरीन कोर ने लड़ाई के मोर्चे पर तैनाती या बूट कैंप के दौरान तूर समेत किसी भी सिख को दाढ़ी रखने की छूट देने से इंकार कर दिया.

लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर (फोटो: NYT)

सिख समुदाय का धर्म आहत

सिखों का कहना है कि उनसे बूट कैंप के दौरान दाढ़ी कटवाने को कहा गया था, बूट कैंप में अमेरिकी मरीन को बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. पहले उन्हें धार्मिक छूट दी गई थी पर अब छूट देने से इंकार करना मनमानी और भेदभावपूर्ण है और उनके धर्म के मुक्त पालन के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है.

न्यूयार्क में सिख समुदाय पर हुआ हमला

न्यूयार्क में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला भी हुआ है. 2 लोगों पर पहले डंडे से वार किया, फिर पगड़ी उतार कर फेंक दी गई. इसके बाद लूटपाट की. ये घटना सिखों पर 10 दिन में दूसरी बार हो रही है. लगातार सिख समुदाय पर वार और दाढ़ी न रखने वाली बात पर सिखों ने कोर्ट का सहारा लिया है.

Emblem of the United States Marine Corps.svg

मरीन कोर ने रखी अपनी बात

मरीन कोर ने कहा कि दाढ़ी कोर के काम करने की क्षमता को प्रभावित करती है और जान को भी जोखिम में डाल सकती है. पीड़ित सिखों ने मरीन कोर के खिलाफ अमेरिका के कोलंबिया जिला अदालत में मामला दर्ज कराया. इन्होंने कहा कि कोर द्वारा धार्मिक छूट देने से इंकार करना मनमानी और भेदभावपूर्ण है और उनके धर्म के मुक्त पालन के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है.

इसे भी देखे – अब सिर्फ इस तरीके से खरीद सकेंगे Cryptocurrency