कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाना पुलिस ने एटीएम से चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों का चूना लगाते थे. ये देशभर में घूम-घूम कर चोरी की इस घटना को अंजाम देते थे. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोर आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें ः पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत समेत आधा दर्जन लोग घायल

बता दें कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. आरोपियों में दो कानपुर और एक वाराणसी का रहने वाला है. जो  देशभर में घूम घूमकर ATM से चोरी करते थे. आरोपियों ने एमपी के जबलपुर, कटनी सहित दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में एटीएम से लाखों की चोरी कर चुके हैं. वहीं पकड़ाए आरोपी विजय यादव के खातों में पिछले तीन साल में 45.96 लाख रुपए के लेन-देन की जानकारी सामने आई है. जबकि आरोपियों के पास से एक कार, 65 हजार नगद, दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें ः बंद कमरे में प्रेमी जोड़े ने काटी हाथ की नस, प्रेमिका ने अस्पताल में तोड़ा दम

चोरों की इस वारदात को जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हाई प्रोफाइल अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी ने बताया कि संजीवनी नगर पुलिस ने एक जून को गुलौआ चौक स्थित एटीएम से सरसी देवसढ़ धारमपुर कानपुर का रहने वाला विजय यादव को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के आधार पर उसके दो फरार साथियों में एक को बाद में कानपुर गगन कटियार और दूसरे डॉक्टर कॉलोनी पांडेपुर वाराणसी का अजीत कुमार को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री हुए आग बबूला, बैठक बीच में ही छोड़ चले गए, CM रहे खामोश, यह है मामला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें