नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की गई थी, जिसके बाद आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. इसके बाद आज परिणाम जारी किया गया है. पहले तीन स्थान पर के बाद चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवें रैंक पर उत्कर्ष द्विवेदी, छठवें रैंक पर यक्ष चौधरी, सातवें रैंक पर सम्यक एस जैन, आठवें रैंक पर इशिता राठी, नौवीं रैंक पर प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक पर हरकीरत सिंह रंधावा रहे.

यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. न केवल देश की बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक माने जाने वाली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता की कामना लिए पूरे देश के युवा सालों-साल मेहनत में जुटे रहते हैं. प्री और मेन के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन होता है.