Shankar IAS Academy: UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली शंकर आईएएस एकेडमी पर भ्रामक विज्ञापन के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने बड़ी कार्रवाई की है। उपभोक्ता संरक्षण ने एकेडमी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम के बारे में भ्रामक दावों का विज्ञापन करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि जांच में पाया गया कि एकेडमी ने केवल 333 सफल उम्मीदवारों की जानकारी दी और कई कोर्स की सच्चाई छिपाई। उन्होंने विज्ञापन में यह जानकारी छुपा दी कि कितने सफल उम्मीदवारों ने उनके सशुल्क कोर्सेज (Paid Courses) लिए थे। इससे उम्मीदवारों को यह भ्रम हुआ कि सभी सफल छात्रों ने एकेडमी के कोर्सेज लिए थे।
शंकर आईएएस एकेडमी ने यूपीएससी सीएसई 2022 में 336 से अधिक चयनों के अपने दावे के विपरीत केवल 333 सफल उम्मीदवारों का जानकारी दी। साथ ही दावा किए गए कि 336 छात्रों में से 221 ने फ्री इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम लिया, 71 ने मेन्स टेस्ट सीरीज ली, 35 ने प्रीलिम्स एग्जाम की सीरीज ली, 12 ने प्रीलिम्स कम मेन्स की जनरल स्टडीज ली और 4 ने कुछ अन्य मेन्स कोर्स (वैकल्पिक और/या जीएस) के साथ प्रीलिम्स एग्जाम की सीरीज ली। यह युवाओं को कोचिंग संस्थानों के सशुल्क कोर्सेज की ओर आकर्षित करता है।
जांच के दौरान मिली गड़बड़ियां
सीसीपीए ने पाया कि 18 मामलों में जहां उम्मीदवारों ने शंकर आईएएस एकेडमी से प्रीलिम्स कोर्स खरीदा, रसीद पर कोर्स शुरू होने तारीख 09.10.2022 बताई गई है, लेकिन UPSC CSE 2022 परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पहले ही 05.06.2022 को आयोजित की जा चुकी थी और परिणाम 22.06.2022 को घोषित किया गया था, जिसका मतलब केवल यह हो सकता है कि इन उम्मीदवारों ने अगली यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा यानी 2023 के लिए प्रीलिम्स कोर्स खरीदा था। शंकर आईएएस ने यूपीएससी सीएसई 2022 की अपनी ओवरऑल सेलेक्शन लिस्ट में इन उम्मीदवारों का दावा किया है।
गर्भवती पत्नी और साली को मारी गोली फिर किया सुसाइड, 2 महीने से ससुराल में था आरोपी, अंदर की हकीकत जानकर हिल जाएगा आपका माथा
शंकर आईएएस एकेडमी ने कई दावे किए थे, जो इस प्रकार हैं-
- अखिल भारतीय स्तर पर 933 में से 336 का चयन
- टॉप 100 में 40 उम्मीदवार
- तमिलनाडु से 42 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें से 37 शंकर आईएएस एकेडमी से पढ़े हैं.
- भारत में सर्वश्रेष्ठ आईएएस एकेडमी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें