UPSC CDS 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज (20 दिसंबर) संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. CDS परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल, 2024 को किया जाएगा. इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.आवेदन लिंक 9 जनवरी, 2024 तक सक्रिय रहेगा. उम्मीदवारों को शाम 6 बजे से पहले आवेदन पत्र जमा करने होंगे.

कितने पद भरे जाएंगे?

CDS परीक्षा के जरिए 457 पद भरे जाएंगे. इसमें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 100 पदों पर नियुक्ति होगी.भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला में 32 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद में 32 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) चेन्नई में 293 पद भरे जाएंगे.इस भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

IMA और OTA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.INA और AFA के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है.आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 24 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी. आयु की पुष्टि शैक्षिक अंकसूची के माध्यम से की जाएगी.उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

CDS परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.इसके बाद लॉग-इन कर आवेदन पत्र भर सकेंगे. एक बार आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन वापसी का विकल्प नहीं दिया जाएगा.सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा.SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.